धुरंधर की रफ्तार को बॉक्स ऑफिस पर रोकना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन हो चुका है। फिल्म को अभी सिनेमाघरों में आए हुए महज छह दिन ही हुए है, लेकिन रणवीर सिंह की मूवी ने एक-एक करके फिल्मों को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतारना शुरू कर दिया है।
अमेजिंग बात ये है कि ये मूवी जिस रफ्तार से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उससे दोगुनी रफ्तार से दुनियाभर में मूवी की कमाई हो रही है। विदेशों में आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर लोगों को कितनी ज्यादा पसंद आ रही है, इस बात का अंदाजा आपको इस फिल्म के ओवरसीज बिजनेस से हो जाएगा, तो चलिए देर किस बात की है। फटाफट से देख लेते हैं फिल्म की दुनियाभर में 6 दिनों में कुल कमाई कितनी हुई है।
दुनियाभर में ‘धुरंधर’ ने कर लिया कब्जा
32 करोड़ से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar Total Collection) के कलेक्शन में वीकेंड पर बड़ी उछाल देखने को मिली थी। महज 2 दिनों में फिल्म का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 77.85 करोड़ और तीन दिन में 140 करोड़ तक पहुंच गया था। चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने 185 करोड़ और पांच दिन खत्म होने तक 224 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था।
अब छठे दिन भी फिल्म की तूफानी रफ्तार कम नहीं हुई है। सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को सिंगल डे पर दुनियाभर में 41 करोड़ के आसपास की कमाई की है और अब ‘धुरंधर’ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 265.25 करोड़ तक पहुंच चुका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India