Thursday , December 11 2025

बस्तर ओलंपिक 2025 का आगाज: सीएम साय उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में बस्तर ओलंपिक 2025 का आज आगाज होने वाला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। सीएम साय बस्तर दौरे से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज बस्तर ओलंपिक्स का शुभारंभ है, यह तीन दिन चलेगा। इस बार बहुत खुशी की बात है कि लगभग 4 लाख लोग इसमें भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस साल भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका समापन करेंगे।

सीएम साय ने बताया कि इस बार बाद खुशी का विषय है कि पिछले साल एक लाख 65 हजार लोग शामिल हुए थे, लेकिन इस साल लगभग चार लाख लोग भाग ले रहे हैं। पुनर्वास नक्सलियों को लेकर से सीएम साय ने कहा कि पिछले साल भी उनके टीम ओलंपिक में भाग लिए थे और इस साल भी वह भाग ले रहे हैं।