Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में आज मिले रिकार्ड 3162 नए कोरोना संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में आज मिले रिकार्ड 3162 नए कोरोना संक्रमित मरीज

रायपुर 27 मार्च।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या मे निरन्तर इजाफा जारी है।पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 3162 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।इसके साथ ही 11 संक्रमितों की मौत भी हो गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 3162 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें दुर्ग के 1128, रायपुर के 796,राजनांदगांव के 222,बिलासपुर के 137,बेमेतरा के 124,महासमुन्द के 92,बालोद के 77,जशपुर के 51 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में दुर्ग लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है।

इस दौरान 11 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।इनमें दो की एम्स में चार की रायपुर एवं आम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल एवं शेष की निजी अस्पतालों में मौत हो गई।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4061 हो गई है।

राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 511 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17836 हो गई है।