भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 402.99 अंक चढ़कर 85,221.12 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 115.3 अंक उछलकर 26,013.85 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 90.56 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख लाभ कमाने वाली कंपनियों में शामिल थीं। वहीं, टेक महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर इस मामले में पिछड़ गए।
एशियाई बाजारों रहा मिला-जुला हाल
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक नीचे दर्ज किया गया। गुरुवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 61.69 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.64 प्रतिशत बढ़कर 61.69 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,020.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,796.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
गुरुवार को सेंसेक्स 426.86 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 84,818.13 पर बंद हुआ। निफ्टी 140.55 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 25,898.55 पर पहुंच गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India