Saturday , December 13 2025

छत्तीसगढ: गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में, सीएम साय ने किया स्वागत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कल रात रायपुर पहुंचे। इस दौरान माना एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। माना एयरपोर्ट पर सीएम साय के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे। उनके अलावा आईजी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह भी उपस्थित रहे।

बताया जाता है कि गृहमंत्री शाह ने देर रात सीएम साय और मंत्रियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। गृहमंत्री शाह आज दोपहर में बस्तर ओलंपिक में शिरकत करने के लिए जगदलपुर जाएंगे। वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जगदलपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।

बता दें कि बस्तर ओलंपिक बीजेपी की साय सरकार का ऐसा कार्यक्रम है, जिसकी चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कर चुके हैं। वहीं गृहमंत्री शाह भी पिछले साल बस्तर ओलंपिक में शिरकत कर चुके हैं।

सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा कि ….
“स्वागतम् ते महायोगिन्, स्वागतम् ते महात्मनः।
यत्र यत्र रघुनाथो, तत्र तत्र शुभं भवेत्॥”

माता कौशल्या की पावन भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की इस पुण्य धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक अभिनंदन।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह शनिवार की सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रिसोर्ट में आरक्षित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
दोपहर 1:50 बजे वे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 2:35 बजे उनका जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है।
शाम 2:45 से 4:45 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम 4:55 बजे वे जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।