Tuesday , December 16 2025

स्व. रविकांत कौशिक की पुण्यतिथि पर ‘समर्पण सम्मान समारोह’ में उत्कृष्ट पत्रकार सम्मानित

रायपुर 16 दिसम्बर। निर्भीक, निष्ठावान और छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रविकांत कौशिक की पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी में आयोजित ‘समर्पण सम्मान समारोह’ में रविकांत कौशिक फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्व.कौशिक के साहसी, ईमानदार और जुझारू पत्रकारिता जीवन को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।

राजनीतिक, पत्रकारिता और सामाजिक जगत की दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति

समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक धरमलाल कौशिक, बीज विकास निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, वरिष्ठ पत्रकार श्याम बेताल और प्रखर समाचार समूह के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।

जुझारू और ईमानदार पत्रकार थे रविकांत कौशिक: अरुण साव

   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. रविकांत कौशिक एक जुझारू पत्रकार थे, जिन्होंने पत्रकारिता में नए मानदंड स्थापित किए। वे खबरों की तह तक जाकर सच सामने लाने वाले पत्रकार थे।उन्होंने कहा कि स्व. कौशिक की पत्रकारिता विरासत को उनकी सुपुत्री स्वाति कौशिक आगे बढ़ा रही हैं, यह अत्यंत गौरव का विषय है।

अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर से रहा जुड़ाव: भूपेश बघेल

  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्व. कौशिक से उनका संबंध अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से रहा है। भिलाई से लेकर रायपुर तक उनकी पत्रकारिता यात्रा को उन्होंने नजदीक से देखा। उन्होंने कहा कि स्व. कौशिक न सिर्फ खबरें करते थे, बल्कि समाज और राजनीति को लेकर सटीक सलाह भी देते थे।

ए टू जेड पत्रकार थे रविकांत कौशिक: धरमलाल कौशिक

  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि रविकांत कौशिक को पत्रकारिता की दुनिया में “ए टू जेड पत्रकार” कहा जाता था। खबरों के प्रति उनका जुनून अद्वितीय था और वे हमेशा चाहते थे कि खबर सबसे पहले प्रकाशित हो। कई बार उनके आकलन बिना पुष्टि के भी सही साबित होते थे।

छोटे गांव से निकलकर प्रदेश में बनाई पहचान: चंद्रहास चंद्राकर

बीज विकास निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद जिले के छोटे से गांव कोमा से निकलकर स्व. कौशिक ने पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। वे एनसीसी के उत्कृष्ट कैडेट भी रहे और पत्रकारिता में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं।

दोस्ती और पत्रकारिता में कभी समझौता नहीं किया: प्रवीण शुक्ला

 स्व. कौशिक के करीबी मित्र प्रवीण शुक्ला ने कहा कि पेशेगत सीमाओं के बावजूद उनकी दोस्ती कभी कमजोर नहीं हुई। स्व. कौशिक सत्ता और नेताओं से तीखे सवाल पूछने में कभी पीछे नहीं हटते थे।

ईमानदारी और मेहनत की मिसाल थे कौशिक: श्याम बेताल

मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्याम बेताल ने कहा कि काफी हाउस में स्व. कौशिक के साथ पत्रकारिता पर होने वाली चर्चाएं आज भी याद आती हैं। उनके नाम से फाउंडेशन का गठन और पत्रकारों का सम्मान एक प्रेरणादायक पहल है।

रविकांत का जाना व्यक्तिगत क्षति: दीपक लखोटिया

  प्रखर समाचार समूह के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया ने भावुक होते हुए कहा कि 15 दिसंबर का दिन आज भी उन्हें भीतर तक झकझोर देता है। स्व. कौशिक की मौजूदगी में वे स्वयं को हर चुनौती से सुरक्षित महसूस करते थे।

शिक्षा और वैचारिक मार्गदर्शन पर कार्य कर रहा फाउंडेशन

फाउंडेशन की प्रमुख स्वाति कौशिक चंद्राकर ने बताया कि श्री रविकांत कौशिक फाउंडेशन मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। संस्था का उद्देश्य ऐसे लोगों को मार्गदर्शन और सहायता देना है, जो सामाजिक या वैचारिक कारणों से शिक्षा में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

ये हुए सम्मानित पत्रकार

समारोह में पुनीत कौशिक, योगेश यादव, रचना नितेश और रेखा जलक्षत्री को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक रहे मौजूद

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा,राकेश पांडेय,अवधेश मिश्रा,आशीष तिवारी,प्रफुल्ल ठाकुर,संदीप शुक्ला,सुधीर तंबोली,सत्या सिंह राजपूत,मनोज नायक,शकुंतला तरार,शगुफ्ता शिरीन, मानसी चंद्राकर,ममता लांजेवार,विनीता मंडल,रेणु नंदी, उचित शर्मा,आरके गांधी, जयदास मानिकपुरी,राजेंद्र जायसवाल,आरती बेनिया,रमा जोशी सिस्टर, भाजपा नेता छगन मूंदड़ा,हेमंत पाणिग्रही, कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, अजय साहू,ऋषभ चंद्राकर जयवर्धन सिंह बिस्सा,मृगेंद्र पांडे, रवि मिरी, गोपी कृष्ण साहू,अद्वैत नायक,भूपेश जांगड़े मौजूद रहे।