अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबालर लियोन मेसी के जादू से तो हर कोई सम्मोहित होता है लेकिन मंगलवार को वह खुद जामनगर में बने वनतारा में रोमांचित दिखे। शीशे की दीवार के आरपार कभी शेर के साथ पंजा मिलाते हुए तो कभी गले मिलने को आतुर टाइगर के साथ फोटो खिंचाते हुए।
वनतारा अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। अपने गोट टूर पर निकले मेसी ने भारत के वनतारा मे ही इसे पूरा किया। इससे पहले वह कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली का दौरा कर चुके थे।
मेसी अपने इंटर मियामी के साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पाल के साथ पहुंचे थे जहां उनका भव्य पारंपरिक शैली में स्वागत किया गया। फुटबाल दिग्गज ने मंदिर में महाआरती में भी भाग लिया।
इस अवसर पर विश्व शांति और एकता की प्रार्थना की गई, जो भारत की सभी जीव-जंतुओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान की शाश्वत परंपरा के अनुरूप है।
स्वागत के बाद मेसी ने वनतारा के विशाल संरक्षण-परिसर का भ्रमण किया। यह परिसर बचाए गए बिग कैट्स, हाथियों, शाकाहारी जीवों, सरीसृपों और दुनिया भर से लाए गए कम उम्र के पशुओं के पुनर्वास व देखभाल का केंद्र है।
शेरों, तेंदुओं, बाघों और अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों के साथ मेसी को रोमांचित होते देखा गया। कई जानवर उत्सुकतापूर्वक उनके पास भी आए।
उन्होंने मल्टी-स्पेशियलिटी वाइल्डलाइफ हास्पिटल भी देखा, जहां उन्होंने वास्तविक समय में शल्य-चिकित्सकीय प्रक्रियाओं को देखा और वन्यजीव देखभाल और संरक्षण को आगे बढ़ाने के लिए भारत के पीएम की प्रतिबद्धता की भी सराहना की।
अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने मिलकर एक शेर के शावक का नाम ‘लियोनेल’ रखा। वनतारा से सम्मोहित मेसी ने स्पेनिश में कहा-‘वनतारा जो करता है, वह सचमुच बहुत सुंदर है।’
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India