यूपी में शनिवार और रविवार को डीजीपी कॉन्फ्रेंस की तर्ज पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पुलिसिंग को लेकर आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा।
यूपी में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंध बनाए रखने के लिए शनिवार और रविवार को वरिष्ठ पुलिस अफसरों की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें डीजीपी कॉन्फ्रेंस की तरह ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की पुलिसिंग का रोडमैप तैयार होगा। बैठक में दोनों ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
दो दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में सभी जोन के एडीजी रेंज, आईजी और डीआईजी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में पुलिसिंग से जुड़े अहम मुद्दों पर प्रेजेंटेशन होंगे। वहीं, साइबर, नारकोटिक्स, महिला संबंधी अपराध, बॉर्डर सिक्योरिटी, आतंकवाद, बीट पुलिसिंग, ई ऑफिस, सीसीटीएनएस पर भी प्रेजेंटेशन होंगे।
बता दें कि अगले वर्ष पंचायत चुनाव होने हैं और इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। आने वाले चुनाव में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा होगा। खुद मुख्यमंत्री योगी भी इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरते रहे हैं ऐसे में इस पर उनका खास फोकस है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India