Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन आयुक्त लवासा के विरोध पर कांग्रेस ने घेरा चुनाव आयोग को

निर्वाचन आयुक्त लवासा के विरोध पर कांग्रेस ने घेरा चुनाव आयोग को

नई दिल्ली 18 मई।चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में फैसला लेने वाली बैठकों से निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा के अलग होने के बारे में मीडिया रिपोर्ट पर कांग्रेस ने सरकार की कड़ी आलोचना की है।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज यहां जारी एक बयान में इन बैठकों से लवासा के अलग होने के बारे में मीडिया की एक रिपोर्ट का हवाला दिया है जिसमें  कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने कुछ मामलों में लवास की असहमति को रिकॉर्ड नही किया इसलिए उन्होंने इन बैठकों से अपने को अलग कर लिया।

उन्होने कहा कि विपक्षी पार्टियां लगातार आयोग के रवैये पर सवाल उठाती रही है,निर्वाचन आयुक्त लवासा की चिठ्ठी के बाद आयोग पर विपक्ष के आरोपो की एक तरह से पुष्टि हुई है।