कोरबा जिले में रविवार की रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर बगदेवा के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण नीलमदास मानिकपुरी (करतली निवासी) को कुचल दिया।
नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस, प्रशासन और तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को तत्काल सहायता और ट्रेलर मालिक से मुआवजे की मांग की है। यह घटना पाली थाना क्षेत्र के बगदेवा में हुई।
वहीं, दूसरी घटना में जिले के दर्री थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। कोहड़िया निवासी ये दोनों महिलाएं बाजार से सब्जी मंडी से निकलकर स्कूटी पर घर लौट रही थीं। तभी हाईवे पर तेज गति से आई किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा वाहन चालक की तलाश जारी है। ये हादसे सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं। जिले में आज दो घटनाओं से तीन जिंदगियां छिन गईं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। पहली घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घटना सामने आई। जहां एक ग्रामीण कि मौत हुई, जहां चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। दूसरी घटना दर्री थाना अंतर्गत मुख्य रोड पर हुई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India