Monday , January 27 2025
Home / MainSlide / रमन से मिले योग गुरु बाबा रामदेव

रमन से मिले योग गुरु बाबा रामदेव

रायपुर, 25 जनवरी। रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने योगऋषि स्वामी रामदेव से शिष्टाचार भेंट की।

    इस अवसर पर डॉ.सिंह ने स्वामी रामदेव जी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त की और योग के महत्व, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सार्थक संवाद किया। बातचीत के दौरान दोनों ने योग को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।

    डॉ.सिंह ने स्वामी रामदेव प्रशंसा करते हुए कहा कि, “योग भारतीय संस्कृति का अमूल्य उपहार है, जो न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है। स्वामी रामदेव जी ने योग को जन-जन तक पहुंचाने का जो कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है।”

   स्वामी रामदेव ने भी छत्तीसगढ़ में योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग और समर्थन की बात कही। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, स्वस्थ नागरिक ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।