श्रीहरिकोटा 22 मई।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने आज यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से रिसैट-टूबी उपग्रह का प्रक्षेपण किया। पृथ्वी के पर्यवेक्षण के लिए रडार इमेजिंग उपग्रह आज सुबह साढ़े पांच बजे पीएसएलवी-सी46 रॉकेट से भेजा गया।
श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी सी-46 के प्रक्षेपण के समय आसमान पूरी तरह साफ था।जैसे ही रॉकेट आकाश की तरफ उठा प्रत्यक्षदर्शियों ने करतल ध्वनि से प्रसन्नता प्रकट की। इस रॉकेट को पन्द्रह महीने के रिकॉर्ड समय में बनाया गया।उपग्रह में लगी चिप भी स्वदेश में ही विकसित की गई है। तीन दशमलव छह मीटर का एंटिना उन्नत तकनीक से बना है।पीएसएलवी का यह 48वां मिशन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है।
इसरो के चेयरमैन डॉ. सिवन ने बताया कि के चन्द्रयान-टू नौ से सोलह जुलाई के बीच भेजा जाएगा जिसके छह सितम्बर को चन्द्रमा की धरती पर उतरने की संभावना है।