Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने मोदी को दी जीत की बधाई

भूपेश ने मोदी को दी जीत की बधाई

रायपुर 23 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा हैं कि इस जनादेश का वह स्वागत करते है।

श्री बघेल ने देर शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश का चुनाव हो चुका है अधिकांश परिणाम  चुके है स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई एवं मतदाताओं का भी वह आभार व्यक्त करते है।उन्होने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम से चुनाव लड़ा गया,इस जनादेश का हम स्वागत करते हैं।

उन्होने कहा कि जनता ने राष्ट्रवाद के नाम से मतदान किया है।चुनाव में कांग्रेस के 60 दिन बनाम 60 महीने के वजह से जनता ने चुनाव नहीं लड़ा।जनता ने केवल राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव को फोकस किया।उन्होने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रवादी पार्टी है लेकिन विचारधाराएं अलग- अलग हैं।