सिरसा 08सितम्बर।हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की तलाशी आज शुरू हो गई है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त आयुक्त पूर्व जिला और सत्र न्यायाधीश ए के एस पवार तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे है।
पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने कहा है कि सुरक्षा बल तलाशी अभियान तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।उन्होने कहा कि आज सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का सनिटाइजेशन का प्लान चल रहा है।हरियाणा पुलिस ने इसके लिए पूरी तैयारी है।तलाशी में अर्ध सैन्य बलों को भी लगाया गया है।ड्रोन से भी तलाशी अभियान पर नजर रखी जा रही है।
डेरा की अध्यक्ष और डेरा प्रमुख की निकट सहयोगी विपश्यना ने कहा कि डेरा प्रबंधन तलाशी अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है।उन्होने कहा कि डेरा तलाशी अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करेगा।