Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कमलनाथ ने शक्ति परीक्षण से पहले ही दिया इस्तीफा

कमलनाथ ने शक्ति परीक्षण से पहले ही दिया इस्तीफा

भोपाल 20 मार्च।मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश पर विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए आज निर्धारित शक्ति परीक्षण से पहले ही इस्‍तीफा दे दिया।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने भाजपा की याचिका पर आज शाम पांच बजे तक विधानसभा में शक्ति परीक्षण की समय सीमा तय की थी।श्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौप दिया,जिसे स्वीकारते हुए श्री टंडन ने उन्हे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने को कहा है।

कमलनाथ के इस्तीफे के बाद मप्र में नई सरकार के गठन की गतिविधियां तेज हो गई हैं।भाजपा के आला नेताओं ने आज अपने विधायकों के साथ विधानसभा भवन और पार्टी कार्यालय में अनौपचारिक बैठकें की। भाजपा विधायक दल की औपचारिक बैठक कल होने की सम्भावना है।

कमलनाथ ने इस्तीफे के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है, लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं।