दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर चोर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। कैलाश नगर लोहिया रोड में रहने वाले कारोबारी अपने परिवार के साथ मैहर दर्शन करने गए थे। इस दौरान उनके बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने बाउंड्री कूदकर घर में प्रवेश किया और अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 4.90 लाख रुपये के सोने के जेवरात चोरी कर लिए। परिवार के लौटने पर चोरी का खुलासा हुआ। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जामुल थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि कैलाश नगर एकता चौक निवासी आदित्य विक्रम केशरवानी अपने परिवार के साथ 16 जनवरी की रात मैहर माता के दर्शन के लिए घर में ताला लगाकर निकले। परिवार 18 जनवरी की सुबह मैहर से वापस घर लौटे तो घर पहुंचने पर देखा कि मुख्य गेट का ताला बाहर से बंद था। जब गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया गया तो घर के भीतर कुछ लाइटें जली हुई थीं। किचन का दरवाजा बंद था। लेकिन उसका लॉक खुला हुआ मिला।
अंदर देखने गए तो अलमारी का लॉकर खुला हुआ पाया गया और अलमारी के लॉकर में रखे गए सोने के दो हार, दो जोड़ी कान के सेट, तीन जोड़ी कंगन, एक कान की नथनी और मंगलसूत्र का पेंडल चोर अपने साथ ले गए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है।
पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे जिसमें 2 से 3 लड़के चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है जो लोकल चोर गिरोह है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India