Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से

रायपुर 21 जुलाई।छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है।पांच दिवसीय इस सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है।

     सत्र के पहले दिन कल 22 जुलाई को दिवंगत पूर्व विधानसभा सदस्यों मकसूदन चन्द्राकर,अमीन साय,लक्ष्मी प्रसाद पटेल तथा अग्नि चन्द्राकर को श्रद्धाजंलि दी जायेंगी।कल ही वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी चालू वित्त वर्ष के पहले अनुपूरक बजट को पेश करेंगे।सत्र 26 जुलाई तक चलेगा और इसमें कुल पांच बैठके होंगी।

    इस सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है। बलौदा बाजार कांड,बेमेतरा कांड,महिला वंदन योजना में सभी पात्र लाभार्थियों को राशि नही मिलने,नक्सली मुठभेड़ में कथित रूप से निर्दोषों के भी मारे जाने आदि मुद्दों को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।वहीं सत्ता पक्ष ने भी पिछले छह माह में सरकार की उपलब्धियों के बताने के साथ ही विपक्ष को हर मुद्दे पर कड़ा जवाब देने की रणनीति बनाई है।