
रांची/मुबंई 19 नवम्बर। झारखण्ड और महाराष्ट्र में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
झारखण्ड में दूसरे चरण में 12 जिलों के 38 निर्वाचन-क्षेत्रों में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सुरक्षा कारणों से झारखंड में 31 मतदान केन्द्रों पर मतदान शाम 4 बजे तक होगा क्योंकि ये मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से आपका जिला का आरओ-डीओ, साथ में सीईओ ऑफिस में मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ में कमीशन की तरफ से भी सभी बूथों पर मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी बूथों पर दो कैमरा हैं- एक अंदर में और एक बाहर में। इसमें सभी गतिविधियों को हम लोग यहां से देख सकते हैं।
महाराष्ट्र में एक ही चरण में सभी 288 सीटों के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी एस चोकलिंगम ने कहा कि राज्य में चुनाव आयोग मुंबई और अन्य जगहों पर मतदान बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है।दोनो राज्यों में मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
इसके साथ ही चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए भी कल वोट डाले जाएंगे। इनमें उत्तर प्रदेश की 9, पंजाब की 4, केरल और उत्तराखण्ड की एक-एक सीट के साथ महाराष्ट्र की नांदेड संसदीय सीट शामिल है। मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India