राजधानी रायपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। बसंत पंचमी के अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नालंदा परिसर फेज-2 का भूमिपूजन किया। यह नया परिसर एनआईटी के सामने जीई रोड पर बनाया जाएगा।
करीब 21 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह परिसर 1017 सीटों वाला होगा। यहां छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर और शांत वातावरण मिलेगा। परिसर में ऑनलाइन और ऑफलाइन लाइब्रेरी, गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
इस मौके पर अरुण साव ने कहा कि नालंदा परिसर फेज-2 में पढ़ने वाले युवा अपनी सफलता का नया इतिहास बनाएंगे। यह परियोजना सरकार की युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह परिसर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को चेक भी वितरित किए गए।
ऐसा होगा नया नालंदा परिसर
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि परिसर में 90 सीटों वाला व्याख्यान कक्ष, 24 घंटे का को-वर्किंग स्पेस, कैफेटेरिया, जिम, स्पोर्ट्स जोन, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, इंडोर गेम्स की सुविधा होगी। इसके साथ ही 950 से अधिक दोपहिया और 75 से अधिक चारपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। निर्माण कार्य तय समय-सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India