छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शिक्षक के सुने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी के अलावा सोने के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शिक्षक की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार केशव दास महंत 58 साल निवासी ग्राम लिप्ती ने कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह माध्यमिक शाला बालकपोड़ी में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। 23 जनवरी की सुबह 10 बजे वह अपने स्कूल गया था और उसकी पत्नी पारिवारिक सम्मेलन में शामिल होने दामाखेडा बिलासपुर गई हुई थी, घर में कोई नहीं था।
केशव दास महंत ने बताया कि शाम 5 बजे जब वह स्कूल से घर पहुंचा तो देखा कि ड्रेसिंग टेबल का दरवाजा का ताला टूटा था और वहां से 20 हजार रुपये गायब था और अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था। साथ ही दूसरे रूम के आलमारी से 29 हजार रुपए भी गायब मिले। इसके अलावा लाकर में रखे एक तोले सोने का मंगलसूत्र, जिसकी कीमत करीब 50 हजार, को मिलाकर अज्ञात चोरों ने करीब 99 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है, सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India