रायपुर 18 जुलाई।छत्तीसगढ़ क निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराएं।
श्री साहू ने आज यहां लोक निर्माण विभाग के निर्माण एजेंसियों की बैठक में कहा कि सड़क, पुल-पुलिया, भवन ये आम जनता के प्रतिदिन उपयोग से संबंधित निर्माण है। एजेंसी कार्यों की गुणवत्ता समय-सीमा और अधिकतम जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण कराएं। जिससे आम जनता को निर्माण कार्यों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
उन्होंने बैठक में अधोसंरचनाओं से संबंधित स्वीकृत और प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली और निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक के दौरान निर्माण एजेंसियों के अलावा लोक निर्माण विभाग के सचिव अनिल राय, ई.एन.सी. श्री अग्रवाल और सभी मुख्य अभियंता भी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India