अदाणी समूह और ब्राजील की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी एम्ब्रेयर अगले सप्ताह भारत में नागरिक विमानों के लिए एक ‘फाइनल असेंबली लाइन’ (विमानों को जोड़ने और तैयार करने की इकाई) स्थापित करने की योजना की घोषणा करेंगे। देश में विमान विनिर्माण के प्रयासों को बढ़ावा देने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है। एयरलाइंस द्वारा बेड़े का विस्तार करने और नए हवाई अड्डों के निर्माण के कारण हवाई यातायात की मांग लगातार बढ़ रही है।
सूत्रों के अनुसार, अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और एम्ब्रेयर के अधिकारियों द्वारा 27 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में एम्ब्रेयर जेट बनाने के लिए ‘फाइनल असेंबली लाइन’ (एफएएल) स्थापित करना है।
एम्ब्रेयर 150 सीटों तक की क्षमता वाले वाणिज्यिक जेट बनाती है। इस साझेदारी के साथ, अदाणी समूह भारत में विमान निर्माण के क्षेत्र में कदम रखेगा। समूह की पहले से ही भारतीय विमानन क्षेत्र (हवाई अड्डा संचालन आदि) में मजबूत पकड़ है।
एक सूत्र ने बताया कि एफएएल के परिचालन में आने के बाद, अदाणी समूह द्वारा विमान के पुर्जों का निर्माण भी शुरू करने की संभावना है। दोनों कंपनियों द्वारा मीडिया को भेजे गए आमंत्रण में इसे भारत के नागर विमानन ‘मेक इन इंडिया’ यात्रा का एक ऐतिहासिक घटनाक्रम बताया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India