Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / स्वर्ण बॉन्‍ड योजना 2018-19 की श्रृंखला पांच आज से शुरू

स्वर्ण बॉन्‍ड योजना 2018-19 की श्रृंखला पांच आज से शुरू

नई दिल्ली 14 जनवरी।स्‍वर्ण बॉन्‍ड योजना 2018-19 की श्रृंखला पांच आज से शुरू हो रही है। यह शुक्रवार तक जारी रहेगी।

इस अवधि में एक बॉन्‍ड की कीमत स्‍वर्ण के रूप में तीन हजार दो सौ चौदह रूपए प्रति ग्राम होगी और इसके भुगतान की तारीख 22 जनवरी, 2019 रहेगी।

केन्‍द्र ने रिजर्व बैंक से सलाह-मश्विरा करके फैसला किया है कि जो निवेशक ऑनलाइन आवेदन करके  डिजिटल माध्‍यम से राशि की अदायगी करेंगे उन्‍हें निर्धारित मूल्‍य में पचास रूपए प्रति ग्राम की रियायत दी  जाएगी।ऐसे लोगों के लिए स्‍वर्ण बॉन्‍ड का मूल्‍य तीन हजार एक सौ 64 रूपए प्रति ग्राम होगा।