Thursday , January 29 2026

रायगढ़ सड़क हादसा: दहेज का सामान ले जा रहा माजदा हाईवा से भिड़ा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बईहामुड़ा गांव के पास सन स्टील प्लांट के गेस्ट हाउस के सामने लगभग चार बजे दहेज का सामान ले जा रहा एक माजदा वाहन तेज रफ्तार हाईवा से आमने-सामने टकरा गया। इस जोरदार टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

दुर्घटना में माजदा वाहन के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक चालक कोरबा जिले का रहने वाला था और बीती रात घरघोड़ा/छाल मार्ग से होते हुए दहेज का सामान लेकर कोरबा जा रहा था। इसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही, हाईवा चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।