नई दिल्ली 12 जून।केन्द्र सरकार अगले पांच वर्ष में अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए इन समुदायों के पांच करोड़ विद्य़ार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इनमें मैट्रिक पूर्व, मैट्रिक-परवर्ती और योग्यता तथा आमदनी आधारित छात्रवृत्तियां शामिल हैं।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कल यहां मौलाना आज़ाद एजुकेशनल फाउंडेशन की कार्यकारिणी और सामान्य सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होने बताया कि..हमने तय किया है कि हम जो है पांच करोड़ से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज के बच्चे-बच्चियों को स्कॉलरशिप देंगे, जिसमें दस लाख मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन लड़कियों को स्कॉलरशिप देगी और पांच करोड़ में फिफ्टी पर्सेंट लड़कियों को स्कॉलरशिप देने का निर्णय किया है..।