न्यूयार्क 08सितम्बर।अमरीकी ओपन टेनिस में महिला डबल्स में भारत की सानिया मिर्जा और उनकी चीन की जोड़ीदार सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं।
वहीं महिला सिंगल्स के फाइनल में स्लोवन स्टीवन्स का मुकाबला मेडिसन कीज से होगा। स्लोवन ने वीनस विलियम्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में उन्होंने वीनस विलियम्स को 6-1, 0-6, 7-5 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में मेडिसन कीज ने अमरीका की कोको वेंडेवेघ को 6-1, 6-2 से हराया।