Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए विदेशों से मिला धन-एनआईए

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए विदेशों से मिला धन-एनआईए

नई दिल्ली 17 जून।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में धन उपलब्ध कराने के मामले में कट्टर अलगाववादी नेताओं को विदेशों से धन मिला है जिसका इस्तेमाल उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के लिए किया।

एनआईए ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस और अन्य संगठनों के कई शीर्ष नेताओं से पूछताछ के बाद कहा है कि इन नेताओं ने कश्मीर घाटी में अलगाववाद भड़काने के लिये पाकिस्तान से पैसा मिलने की बात स्वीकार की है।

एजेंसी ने एक वक्तव्य में कहा कि दुख़तराने-मिल्लत की नेता आसिया अंद्राबी और अलगवादी शब्बीर शाह से पूछताछ के दौरान ये जानकारी सामने आई। इन नेताओं को पाकिस्तान स्थित एजेंटों और ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधियों से मिले धन के सुबूत सामने रखे गए।