Thursday , November 6 2025

अमरीका में अवैध रूप से रहने वालों की वापसी अगले सप्ताह से – ट्रम्प

वाशिंगटन 18 जून।अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा है कि देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को वापिस भेजने की प्रक्रिया अगले सप्‍ताह शुरू कर दी जायेगी।

श्री ट्रम्प ने ट्वीट संदेश में कहा है कि  आव्रजन और सीमा शुल्‍क विभाग अमरीका में गैरकानूनी तरीके से आए लोगों को वापिस उनके देश भेजेगा।

उन्होने यह भी बताया कि ग्‍वाटेमाला ऐसे लोगों को सुरक्षित आश्रय देने की तैयारी कर रहा है।