नई दिल्ली 21 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 से 29 जून तक जापान के ओसाका शहर में होने वाली चौदहवीं जी-20 शिखर वार्ता में भाग लेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु इस बैठक में भारत के शेरपा होंगे।
श्री प्रभु ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस बैठक में ऊर्जा सुरक्षा और वित्तीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा होगी।आतंकवाद और खाद्य सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी एजेण्डा में शामिल हैं।
उन्होने कहा कि..ई-कॉमर्स और डेटा लोकलाइजेशन जैसे विभिन्न मुद्दे हैं, जिन पर देश के भीतर विभिन्न मंचों पर विचार हो रहा है।जहां तक जी-20 का संबंध है, ये एक ऐसा मंच है जहां उन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है जो समूह के देश चाहते हैं।लेकिन हमने अपने मुद्दों पर विचार भेज दिए हैं जो देश में हुए गहन विचार-विमर्श के बाद सामने आए हैं..।