Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / समग्र स्वास्थ्य की दृष्टि से केरल पहले स्थान पर

समग्र स्वास्थ्य की दृष्टि से केरल पहले स्थान पर

नई दिल्ली 25 जून।नीति आयोग के स्‍वास्‍थ्‍य सूचकांक में समग्र स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से केरल पहले स्‍थान पर है। आन्‍ध्रप्रदेश को दूसरा और महाराष्‍ट्र को तीसरा स्‍थान मिला है।

प्रदर्शन में निरन्‍तर सुधार के मामले में हरियाणा, राजस्‍थान और झारखंड चोटी के तीन राज्‍य हैं जहां पिछले स्‍वास्‍थ्‍य सूचकांक की तुलना में लगातार उत्‍कृष्‍ट सुधार हुआ है। इस रिपोर्ट में स्‍वास्‍थ्‍य परिणामों में वर्ष दर वर्ष निरन्‍तर सुधार के साथ-साथ समग्र प्रदर्शन के मामले में राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के लिए सूचकांक जारी किया जाता है।

नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार ने स्‍वस्‍थ राज्‍य, प्रगतिशील भारत रिपोर्ट का दूसरा संस्करण जारी करने के अवसर पर कहा कि केन्‍द्र स्‍वास्‍थ्‍य सूचकांक में सुधार के लिए राज्‍यों के साथ मिलकर काम कर रहा है।उन्होने कहा कि..हम अपने राज्‍यों के साथ काम भी करते हैं। हमारा काम हो रहा है जैसे कि वीडियो कॉल के साथ, आयुष्‍मान भारत में यहां पे लोग आये हुए हैं वो लोग भी कर रहे हैं राज्‍यों के साथ काम, तो हमें यह उम्‍मीद है कि जहां पे सबसे कम इंडैक्‍स है उन राज्‍यों में हम ज्‍यादा मेहनत करेंगे..।