नई दिल्ली 30 जून।खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने सभी एथलीट के आहार बजट में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह बजट में समानता लाने के लिये किया गया है। इससे भारतीय खेल प्राधिकरण के विभिन्न केन्द्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 12 हजार 500 एथलीट को फायदा होगा।
सूत्रों ने बताया कि इसके लिये खेल मंत्रालय प्रति वर्ष 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी करेगा।