रायपुर 09सितम्बर।मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की मासिक रेडियोवार्ता ’रमन के गोठ’ की 25वीं कड़ी का प्रसारण कल 10 सितम्बर को सवेरे 10.45 बजे से 11.05 बजे तक आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से किया जाएगा।
राज्य में स्थित सभी आकाशवाणी केन्द्र इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेंगे।लगभग एक महीने पहले शुरू हुए आकाशवाणी के सरायपाली केन्द्र से भी कल 10 सितम्बर को ‘रमन के गोठ’ का प्रसारण होगा।
मुख्यमंत्री की यह मासिक रेडियो वार्ता बस्तर अंचल की प्रमुख सम्पर्क बोली ’हल्बी’ में आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से रात्रि आठ बजे प्रसारित की जाएगी। सरगुजा अंचल की प्रमुख सम्पर्क बोली ’सरगुजिहा’ में भी उनकी 20 मिनट की रेडियो वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी के अम्बिकापुर केन्द्र से रात्रि आठ बजे से किया जाएगा। इसके अलावा दूरदर्शन के रायपुर केन्द्र से ’रमन के गोठ’ का प्रसारण सोमवार 11 सितम्बर को अपरान्ह 3.30 बजे किया जाएगा।
प्रदेश के विभिन्न प्राईवेट टेलीविजन चैनलों और एफएम रेडियो चैनलों द्वारा भी मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता सवेरे 10.45 से 11.05 बजे तक प्रसारित की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India