नई दिल्ली 10 सितम्बर।केन्द्र सरकार से स्पष्ट किया हैं कि जो मोबाइल सिम कार्ड आधार से नहीं जोड़े जायेंगे वह अगले वर्ष फरवरी तक बंद कर दिए जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आधार और मोबाइल को जोड़ने का कार्य इस वर्ष लोक नीति फाउंडेशन मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार किया जा रहा है। इस आदेश की तारीख से एक वर्ष के भीतर सभी सिम कार्ड को आधार के साथ सत्यापित किया जाना है ताकि अपराधी, जालसाज और आतंकवादी सिम का इस्तेमाल न कर सकें।
केन्द्र सरकार ने फरवरी में उच्चतम न्यायालय को बताया था कि वह एक वर्ष के भीतर प्री-पेड मोबाइल उपभोक्ताओं के सत्यापन के लिए प्रभावी व्यवस्था कर लेगी।