मैनचेस्टर 10 जुलाई।आई सी सी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत विश्व कप से बाहर हो गया है।
भारत को जीत के लिए 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50वें ओवर में 221 रन पर आउट हो गई।भारतीय टीम को शुरूआत में ही तीन विकेट गंवाने के बाद जोरदार झटका लगा,और उसके बाद लडखड़ाई टीम इससे पूरा उबर नही सकी।हालांकि रवीन्द्र जडेजा एवं धोनी ने जोरदार बल्लेबाजी की और एक समय लगा कि टीम मुकाबले में आ गई लेकिन जडेजा के आउट होने तथा धोनी के रन आउट होने पर टीम की जीत की उम्मीदो पर पानी फिर गया।
भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई। 18 रन की हार के साथ उसे मुकाबले से बाहर होना पड़ा।भारत को शुरुआत में ही तीन झटके देने वाले मैट हैनरी मैन ऑफ द मैच रहे।