नई दिल्ली 11 जुलाई।उच्चतम न्यायालय कर्नाटक कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के बागी विधायकों की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। इसमें आरोप लगाया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष जान-बूझकर उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
बागी विधायकों के वकील ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में एक पीठ को बताया कि ये विधायक राज्य विधानसभा की सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं और नए सिरे से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस बीच, कल विधानसभा अध्यक्ष दो और कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे सौंपने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट और गहरा गया है। एमटीबी नागराज और के. सुधाकर के त्यागपत्र से बागी विधायकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
भाजपा विधायक दल की आज बेंगलुरु में होने वाली बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। पार्टी नेताओं के एक शिष्टमंडल ने कल राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।