Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / असम में अब तक बाढ़ से कोई राहत नहीं

असम में अब तक बाढ़ से कोई राहत नहीं

गुवाहाटी 13 जुलाई।असम में अब तक बाढ़ से कोई राहत नहीं मिली है। 21 जि़लों में बाढ़ का पानी सड़कों और रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर गया है और फसलों को नुकसान पहुंचा है। लगभग नौ लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं।

ब्रह्मपुत्र सहित कई नदियां उफान पर हैं। राज्‍य के वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य और राष्‍ट्रीय उद्यानों में पानी भर गया है।

राजस्‍व और आपदा प्रबंधन राज्‍यमंत्री भवेश कलिता ने बताया कि मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल स्‍वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। जितना प्रभावित लोग है उन लोगों को हम लोगों की तरफ से एक-एक पैकेट राइस, दाल, ऑयल, सॉल्‍ट, पेट्रोल भी दिया गया।