Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / मोदी ने भाजपा सांसदों को जनहित में काम करने की दी नसीहत

मोदी ने भाजपा सांसदों को जनहित में काम करने की दी नसीहत

नई दिल्ली 16 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा सांसदों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीति पर ध्‍यान केन्द्रित करने की बजाय जनहित में काम करने को कहा है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने भाजपा सांसदों की बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वे अधिकारियों के साथ मिलकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता की शिकायतों को सुनें। उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने सदन में मंत्रियों की अनुपस्थिति पर चिन्‍ता जताई।

श्री जोशी ने बताया कि सांसदों को सरकार की नई योजनाओं  की जानकारी अपने क्षेत्र के लोगों को देने को कहा गया है बैठक के दौरान, प्रधान मंत्री मोदी ने यह भी कहा कि प्रत्येक सांसद को अपने क्षेत्र के लोगों के लिए नई योजना बनानी चाहिए।