नई दिल्ली 17 जुलाई।मुम्बई आतंकी हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को आज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकरोधी कार्रवाई विभाग ने गिरफ्तार किया।उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
स्थानीय मीडिया के अनुसार हाफिज को आतंकरोधी न्यायालय के समक्ष पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला जाते समय गिरफ्तार किया गया। हाफिज के खिलाफ कई मामले लंबित हैं। अमरीका ने सईद को वैश्विकआतंकवादी घोषित किया था और 2012 से उसकी सूचना देने पर एक करोड़ का इनाम था।
हाफिज सईद के नेतृत्वमें जमात-उद-दावा, लश्करे तैएबा का अग्रणी संगठन है। लश्करे तैएबा ने 2008 में मुम्बई हमले की जिम्मेदारी ली थी इस हमले में 166 लोग मारे गए थे।अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान प्रशासन ने आतंकवाद को धन मुहैया कराने के संबंध में जमात उद दावा और लश्करे तैएबा के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India