Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / संगीत अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित कलाकार को भूपेश ने दी बधाई

संगीत अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित कलाकार को भूपेश ने दी बधाई

रायपुर 17 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के युवा लोक कलाकार दिनेश कुमार जांगड़े को संगीत नाटक अकादमी की ओर से बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार  के लिए चयनित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री जांगड़े का चयन लोक नृत्य वर्ग में पुरस्कार के लिए किया गया है।संगीत नाटक अकादमी द्वारा 40 वर्ष से कम उम्र के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पुरस्कार दिया जाता है। उन्हें पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपए की सम्मान निधि भी प्रदान की जाएगी।

रायपुर जिले के निवासी श्री जांगड़े को राज्य स्तर पर देवदास बंजारे सम्मान 2017-18 और गुरू घासीदास लोक कला सम्मान 2018 से सम्मानित किया जा चुका है।उन्होंने पंथी के पुरोधा देवदास बंजारे और सी.एल.रात्रे से पंथी नृत्य की शिक्षा ली है।