Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / जाधव के मामले में भारत सरकार की जीत- जावडेकर

जाधव के मामले में भारत सरकार की जीत- जावडेकर

नई दिल्ली 17 जुलाई। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय के  फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भारत सरकार की जीत है।

श्री जावडेकर ने कहा कि..आज अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय से कुलभूषण जाधव के मामले में अच्‍छी खबर आयी है। उनको काउसलर एक्‍सीस भी दिया है और उनको जो फांसी की सजा लगायी थी पाकिस्‍तान ने उस पर रोक लगी है, रोक जारी रहेगी। तो यह भारत सरकार ने लगातार इसके बारे में जो प्रयास किए हैं और हरीश साल्‍वे ने जिस तरह से पक्ष रखा है मुझे लगाता है उसी का है..।

भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान की सैनिक अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई थी।