Saturday , November 1 2025

बसपा प्रमुख के भाई एवं भाभी का 400 करोड का बेनामी भूखण्ड जब्त

नई दिल्ली 18 जुलाई।आयकर विभाग ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार और उसकी पत्‍नी के नोएड़ा स्थित 400 करोड़ रूपये के एक बेनामी भूखण्‍ड को जब्‍त कर लिया है।

दिल्‍ली स्थि‍त आयकर विभाग की बेनामी सम्‍पत्ति रोधी इकाई के आदेश के अनुसार आनंद कुमार और उसकी पत्‍नी विचित्रलता का सात एकड़ क्षेत्रफल वाला भूखण्‍ड जब्‍त किया गया।

सुश्री मायावती ने हाल ही में आनंद कुमार को बहुजन समाज पार्टी का राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया था।