रायपुर 20 जुलाई।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने बधाई दी है।
पार्टी नेताओं ने यहां जारी बयान में कहा कि श्री बैस की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति से उनके राजनीतिक व प्रशासनिक अनुभवों का लाभ त्रिपुरा राज्य को मिलेगा।उन्होने कहा कि श्री बैस छत्तीसगढ़ की राजधानी से सात बार सांसद रहे और फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री रहे हैं। केन्द्र में रहकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए छत्तीसगढ़ में एम्स व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
श्री बैस को राज्यपाल नियुक्त किए जाने का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामविचार नेताम, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा महामंत्री संतोष पाण्डेय (सांसद), सुनील सोनी (सांसद), गिरधर गुप्ता, डॉ. सुभाऊ कश्यप, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बधाई दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India