Saturday , October 11 2025

कर्नाटक में विश्वास मत पर आज वोटिंग संभव

बेंगलुरू 22 जुलाई।कर्नाटक विधानसभा में आज शक्ति-परीक्षण के दौरान गठबंधन सरकार में सहयोगी कांग्रेस और जनता दल(एस)विश्वासमत हासिल करने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कल बताया कि जनता दल(एस)ने बागी विधायकों को दोबारा अपनी तरफ लाने की कोशिशों के तहत मुख्यमंत्री का पद कांग्रेस को देने की पेशकश की है उन्होंने आशा व्यक्त की कि गठबंधन सरकार आज विश्वासमत जीत लेगी।

बहुजन समाज पार्टी के सहयोग से गठबंधन को विधानसभा अध्यक्ष सहित 100 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।उधर भारतीय जनता पार्टी को एक निर्दलीय सहित 106 विधायकों का समर्थन हासिल है।