Sunday , January 18 2026

आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा एक माह बढ़ी

नई दिल्ली 23 जुलाई।केन्द्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 जुलाई से बढाकर 31 अगस्त कर दी है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय उन खबरों के मद्देनज़र लिया गया है जिनमें बताया गया है कि कुछ करदाताओं को विभिन्न कारणों से अपने आयकर रिटर्न दाखिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

रिटर्न भरने की समय सीमा पिछले वर्ष भी बढ़ाई गई थी।इस वर्ष भी लोगो को समय सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद थी।