नई दिल्ली 26 जुलाई।करगिल विजय दिवस की आज 20वीं वर्षगांठ है।
बाजपेयी सरकार के समय 1999 में पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़कर करगिल को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन विजय आज ही के दिन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ था। यह संघर्ष दो महीने से भी अधिक समय तक चला था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जम्मू-कश्मीर के द्रास में करगिल युद्ध स्मृति स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर सेना के तीनों अंगों के प्रमुख-जनरल बिपिन रावत, एयर मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ और एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑपरेशन विजय के शहीदों को दिल्ली में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।