नई दिल्ली 27 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सुरक्षा बलों का आधुनिकीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
श्री मोदी ने आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 20वें करगिल विजय दिवस पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण पर जोर दिया जा रहा है। रक्षा बलों को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वदेश में ही रक्षा सामग्री के निर्माण को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि सरकार ने पिछले पांच वर्षों में सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं।उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध के दौरान भारत ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया था और उसे माकूल जवाब दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज समूचा विश्व आतंकवाद की चुनौतियों का सामना कर रहा है और कुछ देश आतंकवाद को फैलाने के लिए छद्मयुद्ध का सहारा ले रहे हैं।