रायपुर 29 जुलाई।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने आज अपने शासकीय आवास पर मुलाकात करने आए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने गमले और पौधों का वितरण किया।
विधानसभा अध्यक्ष के निवास में आज डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने श्री महंत से सौजन्य भेंट करने, अपनी मांगों और समस्याओं पर आधारित आवेदन देने आए।
श्री महंत ने प्रत्येक मुलाकाती आवेदक को एक-एक गमला और फलदार आम, आंवला, अमरूद, बारहमासी मुनगा, नीम सहित अन्य छायादार पौधे प्रदान किया। पौधे और गमले प्रदान करने के बाद श्री महंत ने लोगों को पौधे का रोपण तथा उनका गंभीरता से संरक्षण और संवर्धन करने की समझाइश दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India