Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव का बोर्ड निलंबित

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव का बोर्ड निलंबित

रायपुर 04 अगस्त।छत्तीसगढ़ के पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के बोर्ड को अनियमितता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पंजीयक द्वारा कल इस आशय का आदेश जारी किया गया जोकि तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।पंजीयक ने अपने आदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 53 की धारा 2 के आधीन प्रचलित कार्रवाई के दौरान बोर्ड को कार्य करने दिया जाना जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के सदस्यों तथा अमानत धारियों के व्यापक हितों के प्रतिकूल होगा ।

पंजीयक ने बोर्ड के निलंबन की अवधि में बैंक के कामकाज के प्रबंध के लिए कलेक्टर राजनांदगांव की अध्यक्षता में प्रबंध समिति गठित कर दी है।नाबार्ड द्वारा नामांकित अधिकारी और उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं , राजनांदगांव इस समिति के सदस्य तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव इसके सदस्य सचिव होंगे।