Monday , January 26 2026

स्टॉेक एक्सचेंज का सेंसेक्स नये उच्चयतम स्तर

मुबंई 17 जुलाई।बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 54 अंक बढकर अपने नये उच्‍चतम स्‍तर 32 हजार 75 पर बंद हुआ।

उधर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 30 अंक बढकर पहली बार नौ हजार नौ सौ के आंकडे को पार करता हुआ नौ हजार 916 पर बंद हुआ।

अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रूपया 10 पैसे मजबूत होकर 64 रूपये 35 पैसे के स्‍तर पर पहुंच गया।