Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / खनन क्षेत्र में उद्योग जगत के अनुकूल होगा सुधार- जोशी

खनन क्षेत्र में उद्योग जगत के अनुकूल होगा सुधार- जोशी

नई दिल्ली 11 अगस्त।खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सरकार बहुत जल्‍द खनन क्षेत्र में उद्योग जगत के अनुकूल सुधार करेगी।

श्री जोशी ने वेबिनार में निवेशकों, अन्‍वेषकों और खनिकों से कहा कि वे भारतीय खनन क्षेत्र में उपलब्‍ध व्‍यापक अवसरों का लाभ उठाएं।उन्‍होंने कहा कि अवैध खनन,वन्‍य और पर्यावरण संबंधी मंजूरी जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा और एक निश्चित अवधि में कानून के अनुरूप उचित कार्रवाई की जाएगी।

श्री जोशी ने यह भी बताया कि खुली और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के ज़रिए पांच सौ खनन खण्‍ड उपलब्‍ध कराए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि खनन क्षेत्र आय और रोजगार के अवसरों का सृजन करने तथा देश को मजबूत बनाने में सक्षम है।

उऩ्होने बताया कि इस क्षेत्र ने पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान देश के सकल घरेलू उत्‍पाद में चार लाख 10 हजार करोड़ रुपये का योगदान दिया और लगभग एक करोड़ दस लाख लोगों को रोजगार दिया।